top of page
Search
  • alpayuexpress

अल्पायु एक्सप्रेस टीम के तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि



( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


अप्रैल गुरुवार 30-4-2020


अल्पायु एक्सप्रेस टीम के तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि

ऋषि कपूर का निधन, अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी जानकारी


बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट करके दी है।


बताया जा रहा है कि ऋषि कपूर की तबीयत कल अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें मुंबई के एच. एन. रिलाइंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लगभग एक साल तक अमेरिका में कैंसर का इलाज कराने के बाद ऋषि कपूर पिछले साल सितंबर में भारत लौटे थे।


ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर का पता चला था। इसके बाद उन्होंने न्यूयॉर्क में एक साल तक इलाज करवाया और लगभग एक साल तक कैंसर से जूझने के बाद मुंबई लौट आए। अपनी वापसी के बाद, उन्होंने ट्वीट किया था, "बैक होम, 11 महीने 11 दिन! आप सभी का धन्यवाद!


इस साल फरवरी में भी ऋषि कपूर की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इसे लेकर उन्होंने कहा था कि मुझे इंफेक्शन हुआ है और उसका इलाज चल रहा है। कोई घबराने की बात नहीं है। शायद प्रदूषण की वजह से मुझे इंफेक्शन हो गया।


पिछले दिनों कोरोना वॉरियर्स पर हमला करने वालों पर ऋषि कपूर भड़क गए थे। उन्होंने ट्वीट किया था, 'किसी भी सामाजिक स्थिति व विश्वास से ताल्लुक रखने वाले सभी भाई बहनों से एक अपील है। कृपया हिंसा, पत्थर फेंकने या भड़कावे का सहारा न लें। डॉक्टर्स, नर्स, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस इत्यादि अपनी जान जोखिम में डालकर आपकी जान बचा रहे हैं। हमें साथ में मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जीतना होगा। जय हिंद!'


आपको बता दें कि ऋषि कपूर फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते थे। वह अक्सर सोशल मीडिया के जरिए सामाजिक और राजनीति मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते थे।

1 view0 comments
bottom of page