- alpayuexpress
अल्पायु एक्सप्रेस
(किरण नाई - मुख्य संपादक)
मई मंगलवार 12-5-2020
आज बाहर जाते समय अगर कोई भी नर्स दिखाई दे तो सिर झुकाकर उसके प्रति सम्मान जरूर व्यक्त करें क्योंकि आज विश्व नर्स दिवस है । कोरोना संकटकाल में यही नर्से डाक्टरों के साथ मिलकर रोगियों के उपचार में मदद कर रही हैं । अपने घर और परिवार से दूर रहते हुए कई सप्ताहों से अस्पतालों में कार्य कर रही हैं । दुर्भाग्यवश पूरे देश में कई नर्सें अपनी जान भी गवा चुकी है । कई के छोटे छोटे बच्चे अपनी मां का महीने भर से इंतजार कर रहे हैं । इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं की आज के समय में दुनिया भर की नर्सेज इस धरती पर भगवान का फरिश्ता बनी हुई हैं । Corona के समय में इनकी अनथक मेहनत को पूरी दुनिया सलाम करती हैं ।