top of page
Search
  • alpayuexpress

अर्धांगिनी से झगड़ा होने पर पति ने तैश में खाया जहर तो पत्नी ने भी खाली कर दी शीशी, पति की मौत, पत्नी




अर्धांगिनी से झगड़ा होने पर पति ने तैश में खाया जहर तो पत्नी ने भी खाली कर दी शीशी, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर


जून गुरुवार 4-6-2020


( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)


शादियाबाद। थानाक्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी युवक ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद तैश में आकर विषाक्त का सेवन कर लिया। पति को जहर खाया देख पत्नी ने भी जहर खा लिया, जिससे दोनों की हालत बिगड़ने लगी। उपचार के लिए ले जाने के दौरान पति की मौत हो गई, वहीं पत्नी अब भी जिंदगी और मौत से जूझ रही है। गांव निवासी कलकू चौहान 35 का उसकी पत्नी किरण 32 से आए दिन झगड़ा होता था। बुधवार को भी दोनों आपस में भिड़ गए, जिसके बाद गुस्से में आकर कलकू ने जहर खा लिया। पति को जहर खाता देख पत्नी ने भी जहर खा लिया। कुछ ही देर में उनकी हालत बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे और वहां से जिला अस्पताल पहुंचे, जहां कलकू की मौत हो गई, वहीं किरण की हालत गंभीर है। कलकू की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

2 views0 comments
bottom of page