- alpayuexpress
अराजकतत्वों ने मौलवी को मारपीट कर दानपेटी लेकर भाग खड़े हुए

कासिमाबाद /गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अराजकतत्वों ने मौलवी को मारपीट कर दानपेटी लेकर भाग खड़े हुए
जुलाई बुधवार 1-7-2020
( शैलेंद्र कुमार क्राइम रिपोर्टर, (मलिकपुरा) -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
कासिमाबाद गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के बिशुनपुर कर्बला प्रांगण में रहने वाले मौलवी यूसूफ अंसारी को अराजकतत्वों ने सोमवार की देर रात मारपीट कर घायल कर दिया इसके साथ ही कई वर्षों से दान में मिले हुए पैसों को भी बेखौप होकर लेकर चलता बने।ज्ञातव्य हो कि बिशनपुर कर्बला स्थल पर मौलवी कई वर्षों से रहकर धार्मिक पूजा पाठ करते हैं।सोमवार की देर रात कुछ अराजकतत्वों ने कर्बला के प्रांगण के बाउंड्री से अंदर प्रवेश कर धार्मिक मौलवी को मारपीट कर घायल कर दिया।सुबह इस घटना को सुनते ही ग्रामीण उग्र हो गए ग्रामीणों ने बताया यह मौलवी कई वर्षों यहां रहते हैं जो हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हैं।मनमौजी फ़्क्कड़ स्वभाव के मौलवी को कुछ ग्रामीण पगलू मौलवी साहब भी कहते हैं।ऐसा घोर निंदनीय कार्य जिसने भी किया है बहुत ही घृणित कार्य किया है।शासन प्रशासन जल्द ही ऐसे असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई करें।ताकि भविष्य में ऐसे असमाजिक दुस्साहस की पुनरावृत्ति दोबारा न हो।घटना की जानकारी होने तत्काल मौके पर पहुंचे कासिमाबाद कोतवाल बलवान सिंह ने छानबीन बीन शुरू किया।अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।