top of page
Search
alpayuexpress

अरुण सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिया पत्रक!...कहा कि बुलेट में लगा जीपीएस सहित मोबाइल बरामदगी नहीं होन

अरुण सिंह ने पुलिस अधीक्षक को दिया पत्रक!...कहा कि बुलेट में लगा जीपीएस सहित मोबाइल बरामदगी नहीं होने पर जताई नाराजगी

⭕पत्रक मिलते ही जीपीएस की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का दिया निर्देश


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है । जहां बिरनो थाना क्षेत्र के बीरबलपुर गांव निवासी जयसिंह के पुत्र आदित्य सिंह उर्फ धनजी का बिते दिन शुक्रवार को गाजीपुर के रौजा स्थित ओवरब्रिज के पास गैंगस्टर एक्ट के वकील रामनरेश राय के हाता स्थित गड़ही पर शव बरामद हुआ था । जिसमें 7 से 8 माह पूर्व ही आदित्य की हत्या करने वाला हत्यारे वकील सहित उसके पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । उसी दौरान आदित्य के पिता जयसिंह की बुलेट गाड़ी में इनकी गतिविधि को जानने के लिए जीपीएस लगवा दिया था । इस मामले में पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह के साथ में परिजनों ने पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह को पत्रक सौंपा । और ऐसे हत्यारों के प्रति घोर निंदा करते हुए गाड़ी का जीपीएस निकलवाने तथा एक बदमाश को गिरफ्तार करने सहित मोबाइल बरामदगी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते किया ‌। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय सहित अन्य अधिकारियों को बदमाशों को धर पकड़कर मोबाइल बरामद करने सहित बुलेट में लगा जीपीएस की जांच कराने का आदेश दिया ।

2 views0 comments

Comments


bottom of page