अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की अंबेडकर की प्रतिमा!....आक्रोशित ग्रामीणों ने नई मूर्ति लगवाने की मांग करते हुए दिया धरना
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के मुड़ियारी गांव में अराजक तत्वों ने बीती रात डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी सुबह होने पर क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। मौके पर तत्काल उपजिलाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी विजय आनंद शाही व कोतवाल तारावती मय फोर्स पहुंचे। इसके अलावा मौके पर दुल्लहपुर, शादियाबाद आदि कई थानों की फोर्स पहुंच गई। लोगों में आक्रोश पनप गया। राजनैतिक पार्टी के मनोज कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण वहां जुट गए और क्षतिग्रस्त मूर्ति की जगह नई मूर्ति लगवाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। काफी देर बाद उपजिलाधिकारी द्वारा मूर्ति की मरम्मत कराने की साथ ही एक सप्ताह में नई मूर्ति लगवाने के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया। इस मौके पर मनोज, राजू, दिलीप, मनीष, अजीत, उपेंद्र, अनिल, संतोष मौर्य आदि रहे।
Comentários