top of page
Search
  • alpayuexpress

अरविंद राय ने पूरे जनपद में अपने स्‍वजातीय बंधुओं को एक मंच पर लाने का प्रयास किया,उप राज्‍यपाल मनोज

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


अरविंद राय ने पूरे जनपद में अपने स्‍वजातीय बंधुओं को एक मंच पर लाने का प्रयास किया,उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। रिश्‍ता‍‍ निभाने में मशहूर जम्‍मू कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने इंजीनियर अरविंद राय के पुत्र हिमांशु राय के तिलकोत्‍सव लंका मैदान में शिरकत कर इस बात को साबित कर दिया कि वह संबंध निभाने के लिए किसी भी स्‍तर पर जा सकते हैं। अगर विरोध की बात हो तो वह विरोधियों का किसी भी स्‍तर पर विरोध करने में भी कोई कोताही नहीं करते हैं। लगभग दो दशकों से जिले में सपा के मजबूत स्‍तंभ के रुप में इंजी. अरविंद राय का निवास स्‍थान ददरीघाट केंद्र बना हुआ था। इंजी. अरविंद राय के रिश्ते सपा संरक्षक स्‍व. मुलायम सिंह, पूर्वांचल के गांधी रामकरन दादा और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह से काफी मजबूत थे लेकिन 2012 में अखिलेश सरकार बनने के बाद सपा सरकार ने एक बड़े राजनीतिक व्‍यक्ति के इशारे पर इंजीनियर अरविंद राय और उनके परिवार पर उत्‍पीड़न किया था। जिससे अरविंद राय का परिवार काफी दुखी हो गया कि उसके वफादारी का फल सपा सरकार में ही अपमानित कर के मिल रहा है। धीरे-धीरे अरविंद राय का परिवार समाजवादी पार्टी से दूरियां बढ़ाने लगा और 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्व रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा से काफी नजदीकी रिश्‍ते बन गये। इसके बाद अरविंद राय ने पूरे जनपद में अपने स्‍वजातीय बंधुओं को एक मंच पर लाने का प्रयास किया।

9 views0 comments
bottom of page