अयोध्या नगर दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष के नेतृत्व में!...विजयादशमी के दिन 11 कन्याओं के साथ कलश यात्रा का हुआ भव्य भ्रमण

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के नायकडीह बाजार में स्थित अयोध्या नगर सर्वजनिक पूजा समिति के अध्यक्ष बलराम कुशवाहा के नेतृत्व में आज 11 कन्याओं के साथ कलश यात्रा का भ्रमण निकल गया। यहां की परंपरा काफी वर्षों पूर्व से चली आ रही है कि विजयादशमी के दिन 11 कन्याओं का कलश यात्रा निकाला जाता है और उसके बाद रामलीला में राम और रावण का युद्ध होता है ।उसके बाद रावण दहन किया जाता है । तथा भव्य तरीके से दुर्गा पूजा पंडाल भी सजाया जाता है। इसके आयोजक लगातार विजयदशमी पूरी तरह से धूमधाम से त्यौहार को मानते। इस मौके पर उपाध्यक्ष रमेश विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष गुंजन ,दिलीप सिंह, अनुज ,चंदन, दिनेश, मनोज, डायरेक्टर कतवारू गोड सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments