- alpayuexpress
अमेठी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के दिशा निर्देश पर मुसाफिरखाना क्षेत्र में कांग्रेस कार

(अमेठी से आदित्य शुक्ला की रिपोर्ट)
1 मई, 2020
अमेठी में कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल के दिशा निर्देश पर मुसाफिरखाना क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसेवा के तहत मदद के हाथ बढ़ाएं हुए हैं
अमेठी।।लाकडाउन की शुरुआत से ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल के दिशा निर्देश पर मुसाफिरखाना क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसेवा के तहत मदद के हाथ बढाये हुए है,लगभग हजारो किटों के साथ सेनेटाइजर मास्क व आदि सामाग्रियो को बितरित कर चुके है।इन्ही सिपाहियो में युवा विधान सभा अध्यक्ष जय बहादुर यादव व सुजल अग्रहरि ने को बेजुबान बंदरों के प्रति भी इंसानियत दिखाई है
आज युवकों ने कादूनाला पहुंचकर लाकडाउन के दौरान भूखे प्यासे बंदरों को चना,रोटा,फल आदि उन सबको खिलाकर मानवता की मिशाल दी है। आपको बताते चलें कि जब से लाक डाउन लगा है तब से सड़कों से गुजरने वाले लोग नही जा रहे,सड़क पर लोग चलते थे तो कुछ न कुछ बन्दरो को खिलाते हुए जाते थे और ये वानर देव इन्ही लोगो की आस में प्रतिदिन अपना भोजन करते थे ।लॉक डाउन से ये वानर देव भूख से आहित रहते है और प्रतिदिन कोई न कोई समाजसेवी इन बेजुबान बन्दरो के प्रति अपनी मानवीयता दिखा जाता है उसी को देखते हुए गुरूवार को जय बहादुर और सुजल ने भी भूखे प्यासे बंदरों को लगभग 35 किलो चना आदि खिलाया।
युवकों ने कहा कि समय-समय पर खुद की सुविधा की तरह इनकी भी सुविधा का ख्याल रखते हुए इनके लिए भोजन पानी का इंतजाम करना चाहिए इससे समाज को एक नया संदेश मिलेगा और लोग इससे प्रेरित होकर ज्यादा से ज्यादा अपने आप के साथ वेजुवबान जानवरों और पशु पक्षियों का भी ख्याल रखेंगे।