- alpayuexpress
अमेठी जिले में बीते लाकडाउन के 38 दिन कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त है अमेठी

(अमेठी से आदित्य शुक्ला की रिपोर्ट)
1 मई, 2020
अमेठी जिले में बीते लाकडाउन के 38 दिन कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त है अमेठी
अमेठी में स्वास्थ्य महकमे ने अब तक भेजे 383 सेम्पल 356 रिपोर्ट आई निगेटिव 25 रिपोर्ट का अमेठी प्रशासन को इन्तजार 2 सेम्पल हुए लीक
बात करते हैं हम अमेठी की जहां अमेठी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का संसदीय क्षेत्र और जिला अमेठी अभी तक उन भाग्यशाली जिलों में है जिसका नाम कोरोना जीरो डिस्ट्रिक्ट कि श्रेणी में दर्ज हुआ है अमेठी में लॉक डाउन प्रथम चरण के 21 दिन और लॉकडॉउन द्वितीय चरण के 17 दिन बीत चुके हैं यानी लाकडाउन शुरुआत से लेकर अब तक लाकडाउन के 38 दिन बीत चुके लेकिन उसके बाद भी अमेठी में लगातार पुलिस प्रशासन की सक्रियता और स्वास्थ्य महकमें की तत्परता ने अमेठी को अब तक सुरक्षित रखा है इस बाबत सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सभी तैयारियां पूर्ण हैं हमने जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की 3 टीमें बनाई हैं इसके साथ ही कोबिट केयर सेंटर के रूप में 100 बेड के जिला अस्पताल की स्थापना करने के साथ तिलोई तहसील में 200 बेड के चिकित्सालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में बनाया है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब तक 383 लोगों की जांच रिपोर्ट अमेठी से भेजी जा चुकी है 356 लोगों की जांच रिपोर्ट अब तक नेगेटिव आई है सीएमओ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि 25 लोगों की जांच रिपोर्ट का अमेठी प्रशासन को इंतजार है और हमारे आंकड़े के अनुसार अब तक 356 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और अमेठी पूरी तरीके से सुरक्षित है