अम्बेडकर जयंती के अवसर पर!...पी. जी. कालेज भुड़कुड़ा गाजीपुर में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
जखनिया:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर 14 अप्रैल को डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर जी के जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठम प्राध्यापक प्रो सत्य प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धा सुमन अर्पित कर गोष्ठी आयोजित की गयी! कार्यक्रम में प्रो सत्य प्रकाश सिंह ने अपने सम्बोधन में कंहा कि डा अम्बेडकर जी को ऐसे प्रतिभावान महामानव रहे जिनके कारण समस्त वंचित समाज को उनके अधिकार प्राप्त हुए! तो अश्विनी सिंह दीक्षित ने डा अम्बेडकर जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत की संवैधानिक आजादी सिर्फ और सिर्फ डा अम्बेडकर जी के ही कारण प्राप्त हो सकी जिसके लिए वंचित समाज डा अम्बेडकर जी का सदैव ॠणी है! इसके साथ ही डा सर्वानन्द सिंह, डा जागृति गुप्ता, ओम प्रकाश पांडेय ने सम्बोधित किया! कार्यक्रम मे हरिकेश यादव, श्री राम, शिवशंकर यादव कुलदीप चौहान, सहित महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं सहित सभी लोगों ने डा अम्बेडकर के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया !
Comments