top of page
Search

अम्बेडकर आजाद पार्टी के नेतृत्व में!...माहपुर रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाये जाने के विरोध में क्षेत्री

  • alpayuexpress
  • Dec 17, 2023
  • 2 min read

अम्बेडकर आजाद पार्टी के नेतृत्व में!...माहपुर रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाये जाने के विरोध में क्षेत्रीय जनों ने किया अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल शुरू


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी – गोरखपुर रेलखंड पर स्थित माहपुर रेलवे स्टेशन को हाल्ट बनाये जाने के विरोध में माहपुर रेलवे स्टेशन के पास अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल आरम्भ हो गया है। अम्बेडकर आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार बादल के नेतृत्व में क्षेत्रीय जनों ने विरोध प्रदर्शन किया। इसके उपरान्त रोहित कुमार बादल ने रविवार से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल आरम्भ कर दिया है।

क्षेत्रीय जनों से उन्हें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। बताया गया कि इस स्टेशन से हजारों लोगों सहित दर्जनों गांवों की जनता जुड़ी है। हाल्ट बनने से यहां के लोगों को मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली, लखनऊ, सूरत, वाराणसी मऊ, प्रयागराज, सहित अन्य शहरों के लिए यात्रा करने के लिए परेशानी उठानी होगी। लोगों का कहना है कि स्वतंत्रता आंदोलन के पहले से माहपुर रेलवे स्टेशन था, जिसे अब कुछ माह से हाल्ट का दर्जा देते हुए यहां रुकने वाली कुछेक एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव खत्म कर दिया गया है। रेलवे ने स्टेशन को हाल्ट बनाकर क्षेत्रवासियों के साथ अन्याय किया है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। लोगों की मांग है कि हाल्ट से इसे पुनः स्टेशन का दर्जा प्रदान करते हुए यात्री सुविधाएं मुहैया कराया जाय। स्वतंत्रता आंदोलन के मूक गवाह रहे माहपुर को फिर से स्टेशन बनाए जाने तक आन्दोलन जारी रहेगा। लोगों ने कहा कि हाल्ट बनने से महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव नहीं होगा, इससे यात्रियों को औड़िहार रेलवे स्टेशन या फिर सादात से ट्रेन पकड़नी पड़ेगी। वक्ताओं ने कहा कि रेलवे स्टेशन को पूर्व की भांति रेलवे स्टेशन के दर्जे में रखने के लिए विभिन्न संगठनों के माध्यम से पत्रक दिए गए हैं, लेकिन रेल विभाग ने अब तक संज्ञान नहीं लिया है, ऐसी स्थिति में अपने रेलवे स्टेशन को बचाने के लिए हम बड़ा आंदोलन करने को तैयार हैं। अम्बेडकर आजाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार बादल ने कहा कि जब तक रेलवे विभाग के डीआरएम आकर पुनः माहपुर को रेलवे स्टेशन बनाने की घोषणा नहीं करते तब तक अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल जारी रहेगा। भूख हड़ताल में रोहित कुमार बादल के समर्थन में शिवपूजन राम, विजय कुमार, रंजीत कुमार, सुनावत, सुशीला, पारस, अम्बिका, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेश राम, संजू देवी, कंचन, शान्ती देवी, प्रेमा देवी आदि मौजूद रहे।

 
 
 

Comments


Subscribe Form

  • YouTube
  • linkedin
  • twitter
  • facebook

©2020 by Alpayu Express. Proudly created with Wix.com

<script data-ad-client="ca-pub-7043038300255779" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>

google.com, pub-7043038300255779, DIRECT, f08c47fec0942fa0

bottom of page