अमर शहीद सत्राजीत वालीबाल प्रतियोगिता का तीसरे दिन
अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ
गाज़ीपुर । करंडा के सिंकदरपुर में अमर शहीद सत्राजीत राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मैच सिकंदरपुर, ताड़ीघाट, हरियाणा और मुरादाबाद के बीच खेला गया।
सेमीफाइनल का पहला मैच सिकंदरपुर- ताड़ीघाट के बीच हुआ। इसमें सिकंदरपुर लागातार 15,-6, 15-8 दो सेटो में विजयी रही। दूसरा मैच मुरादाबाद- हरियाणा के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा लागतातर 15-8, 15-7 दो सेटो में विजयी रही।
फाइनल मैच सिकंदरपुर और हरियाणा के बीच खेला जा रहा है। प्रतियोगिता का परिणाम देर रात तक आने की संभावना है।
Comments