top of page
Search
alpayuexpress

अमर शहीद पतिराम पाल के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


अमर शहीद पतिराम पाल के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन


सुभाष कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


गाजीपुर सदर ब्लॉक क्षेत्र के डिलिया ग्राम सभा में आज दिन शनिवार को प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी अमर शहीद पतिराम पाल के स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि विनोद कुमार उर्फ़ अनिल बिंद (ग्राम प्रधान) डिलिया द्वारा अमर शहीद पतिराम पाल के मूर्ति पर माल्यार्पण करके एवं फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया गया । तथा विशिष्ट अतिथि रामनारायण बिंद यूपीपीसीएल (जे.ई.) द्वारा ग्रामीण अंचल में लगातार हो रहे , प्रतियोगिता की सराहना करते हुए , समस्त जनपद वासियों से निवेदन किया कि आप सभी लोग अपने-अपने टीम को लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाएं । इस उद्घाटन के दौरान कार्यक्रम के आयोजक शहीद पुत्र अशोक पाल एवं अनिल पाल , सोनू यादव व समीर अली ने आए हुए , अतिथियों को साल व स्मृति चिन्ह देकर माल्यार्पण किया । इस क्रिकेट प्रतियोगिता में उद्घाटन के दौरान महाराजगंज एवं मड़हुआ के बीच कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हवलदार यादव सहित शैलेंद्र कुमार , रविंद्र कुमार , गिरधारी , विनोद , विमल , राजबली , बुद्धन पाल इत्यादि लोगों का अहम सहयोग रहा ।

1 view0 comments

コメント


bottom of page