अमन सर्जिकल हॉस्पिटल गाजीपुर मैं सीजर के बाद गर्भवती महिला की मौत।
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
नवम्बर रविवार 17-11-2024
गाजीपुर:- एक प्रसूता की चिता की आग अभी ठंढा नहीं हुई की दूसरी चिता जलाना हो गई शुरू।
15 दिनों के अंदर गाजीपुर में दो अलग-अलग प्राइवेट हॉस्पिटलों में दो प्रसूता महिलाओं की मौत।
15 दिन पहले शिव सर्जिकल हॉस्पिटल में तो,आज अमन हॉस्पिटल। में
गर्भवती महिला में खून की कमी होने के बाद भी डाक्टर ने किया सिजर।
डॉक्टर के लापरवाही के चलते । दूधमुंहे बच्चा हुआ अनाथ।
प्रसूता की मौत के बाद डॉक्टर ने वाराणसी के लिए कर दिया था रिफर।
मरीज की मौत के बाद गांव में पसरा सन्नाटा ।
Comments