top of page
Search
  • alpayuexpress

अभावग्रस्त लोगों में बांटी राशन व सामग्री


(चन्दौली से अशोक केशरी की रिपोर्ट)


अभावग्रस्त लोगों में बांटी राशन व सामग्री


चंदौली।नौगढ़ में मानव सेवा केंद्र व चाइल्ड फंड इंडिया की ओर से शनिवार को निराश्रित, विधवा, विकलांग व अभावग्रस्त लोगों में राशन सामग्री का वितरण किया गया। केंद्र के डायरेक्टर जगत नारायण सिंह व तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया ने विभिन्न गांवों के 60 परिवारों में अनाज का वितरण किया। प्रत्येक परिवार को 15 किलो चावल, एक किलो दाल, नमक, हल्दी, मिर्च पाउडर, गरम मसाला व हाथ धोने का साबुन दिया गया। कहा कि शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। दिन में कई बार हाथ को अच्छी तरह से साफ करें। बाहर न निकलें। आवश्यकता पड़ने पर मास्क लगाकर बाहर ही निकलें। गलती से भी अपने हाथ, नाक, कान, आंख, मुंह को न छुएं, तुरंत साबुन से अच्छी तरह हाथ साफ करें। लंच पैकेट का भी वितरण किया गया। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के दूरदराज से आए हुए 16 गांव के 60 परिवार के सदस्यों को राशन का वितरण किया गया। रमेश मौर्य, रमाकांत, संजीव सिंह, निर्मल, सुधा, अशोक केशरी, पूजा, वंदना आदि मौजूद थे।

4 views0 comments
bottom of page