- alpayuexpress
अभिनव सिंहा का तूफानी दौरा!...धामपुर गांव पहुंच कर अब्दुल हमीद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी
अभिनव सिंहा का तूफानी दौरा!...धामपुर गांव पहुंच कर अब्दुल हमीद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

आदित्य कुमार सीनियर क्राईम रिपोर्ट
दुल्लहपुर गाजीपुर। एलजी मनोज सिन्हा के पुत्र अभिनव सिंहा का तूफानी दौरा यह लोगों से जनसंपर्क। आज सुबह 12:00 बजे अभिनव सिंह ने काफिले के साथ धामपुर गांव के परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पाक पर पहुंचे सर्वप्रथम उन्होंने शहीद वीर अब्दुल हमीद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी उसके बाद धामपुर गांव में ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा का माल्यार्पण की उसके बाद लोगों से मिलते हुए नसीरपुर के भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक यादव के घर पर चौपाल लगाएं आधे घंटे के चौपाल में उन्होंने गांव की जनता से रूबरू हुए उनका कुशलक्षेम जाना उसके बाद उनका काफिला अमारी ,तिरछी, रेवरियां,ताजपुर मैं भी लोगों से जनसंपर्क किए इस मौके मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद किसी पहचान के मोहताज नहीं है इनके जन्मभूमि पर आने पर गौरवान्वित महसूस होता है ऐसे वीर जवानों दासदा सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा जिले के उपचुनाव काफी नजदीक है शीर्ष नेतृत्व जिसको भी सम्मान देगी उसका स्वागत रहेगा ।जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजेंद्र राय दावेदारी ठोक रहे हैं तब उन्होंने कहा कि दो दशक के अच्छे नेता है ।उनको मिलेगा तो पूरी तरह से स्वागत है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सरोज मिश्रा ,राजेश सोनकर, प्रधान सिकानु राम , हरेंद्र गोंड, राममूर्ति बासफोर,श्रवन सिंह, दिनेश उर्फ बबलू सिंह, प्रधान दीपक चौरसिया, संजीव चौरसिया, विनोद राजभर, अशोक यादव सहित काफी लोग उपस्थित रहे।