अभिकर्ताओं संग बैठक!...एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में अभिकर्ताओं संग हुई बैठक, किया गया आश्वस्त
आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
जखनियां। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर स्थानीय कस्बा स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में शाखा प्रबंधक अनुराग अंजन सिंह ने अभिकर्ताओं संग बैठक की। कहा कि आज एलआईसी ने विश्व के आर्थिक मजबूती में अपनी पहचान बना रखी है। जिससे अन्य वित्तीय कंपनियों के लोग अपने गिरते व्यवसाय से हतोत्साहित होकर लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं। कहा कि आज एलआईसी गांव से लेकर शहर, नौकरीकर्ताओं से लेकर निवेशकों तक की जमापूंजी को तमाम योजनाओं के माध्यम से सुरक्षित करके संजोया है। बीमाधारकों को पूरी तरह से आश्वस्त किया कि उनकी पूरी जमा की गई धनराशि पूरी तरह से एलआईसी के पास सुरक्षित है। बताया कि शाखा सैदपुर व जखनियां में बेहतरीन ग्राहक सेवा दी जा रही है। इस मौके पर सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र यादव, बैजनाथ प्रसाद, अशोक यादव, वकील यादव, सतीश चंद्र, कृष्णकुमार पांडे, बीमाधारक राजू वर्मा, प्रीतम कुमार, प्रेमशीला, अच्छे चौहान आदि रहे।
コメント