अब होगा समस्याओं का समाधान!...नवागत तहसीलदार राजीव यादव ने संभाला सदर तहसील का कार्यभार।
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
जुलाई शनिवार 20-7-2027
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से जहां पर शुक्रवार को सदर तहसील में नवागत तहसीलदार राजीव यादव ने कार्यभार संभालते ही लोगों की समस्या को सुने। आपको बता दे की लगभग 2 सप्ताह से गाजीपुर तहसील में तहसीलदार के ट्रांसफर हो जाने से तहसीलदार की कुर्सी खाली पड़ी थी जिसके कारण जनता को ज़रूरी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था लेकिन अब इंतजार की घड़ी खत्म हो चुकी है सदर तहसील में तेज तर्रार युवा तहसीलदार के आने से फरियादयों के समस्याओं का जल्द से जल्द निदान हो सकेगा। आपको बता दे की तेज तर्रार युवा तहसीलदार राजीव यादव इससे पहले उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला में तहसीलदार के पद पर तैनात थे और इन्होंने वहां पर लोगों की समस्याओं को जल्द से जल्द निपटने का काम करती थे जिससे वहां के लोगों में काफी लोकप्रियता रही है।
Comments