top of page
Search
  • alpayuexpress

अब राहगीरों की प्यास बुझेगी!...समाजसेवी ने मौधा बाजार में कराया निःशुल्क प्याऊ का शुभारम्भ

अब राहगीरों की प्यास बुझेगी!...समाजसेवी ने मौधा बाजार में कराया निःशुल्क प्याऊ का शुभारम्भ


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


मौधा। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर क्षेत्र के मौधा बाजार में निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया गया। इस दौरान गांव निवासी समाजसेवी राजा सिंह द्वारा प्याऊ की व्यवस्था की गई। जहां भीषण गर्मियों में राहगीरों के लिए शीतल के साथ ही मिष्ठान्न का इंतजाम किया जाएगा। इस दौरान प्याऊ का शुभारंभ समाजसेवी के पिता अशोक सिंह ने फीता काटकर किया। बताया कि रोजाना यहां 500 लीटर पानी का इंतजाम किया जाएगा। जिससे राहगीरों की प्यास बुझेगी। इस मौके पर अमन सिंह, विनोद गुप्ता, लालजी गोस्वामी, खोखा बरी, नंदू तिवारी, गुड्डू सिंह, सूरज, इब्राहिम, पिंटू यादव, निखिल यादव, कमलेश गुप्ता, सिकंदर राम, बुद्धू, बेचू, सेचू, संजू आदि रहे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page