अब पेट्रोल की किल्लत हुई दूर नहीं जाना होगा दूर!...आर बी किसान सेवा इंडियन पेट्रोल पंप का गुरैनी शादियाबाद में हुआ भव्य उद्घाटन

आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर
शादियाबाद /गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर देखा जाए तो शादियाबाद जखनिया मार्ग पर आने जाने-वाले राहगीरों के लिए एक बड़ी समस्या होती थी कि उनके वाहन में पेट्रोल तेल , डीजल तेल लेने के लिए। अगर जखनिया जाना होता है तो लगभग 5 से 7 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद तेल लेकर यात्रा तय करना होता था जिससे काफी समय और धन का खर्च होता था अन्य सब बातों को ध्यान में रखते हुए
शादियाबाद क्षेत्र के गुरैनी ग्राम सभा में आरबी किसान सेवा केंद्र पेट्रोल पंप का उद्घाटन किया गया जिससे क्षेत्र में खुशी का माहौल है केदार फौजदार महाविद्यालय से 100 मीटर पहले इस पेट्रोल पंप को चालू किया गया है

आसपास के लोगों को लाभ तो मिलेगा ही साथ ही साथ राहगीरों को भी सुविधा हों गया पेट्रोल पंप के प्रोपराईटर उपेन्द्र यादव ने बताया कि ये यह क्षेत्र सहूलियत के हिसाब से काफी पिछड़ा क्षेत्र है यहां के लोगों को पेट्रोल डीजल लेने के लिए 5 से 7 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था किसानों को बहुत ही ज्यादा दिक्कत होती थी। कभी ऐसा भी होता है की खेत में ट्रैक्टर चलते-चलते उसमें तेल खत्म हो जाता है और तेल लेने के लिए जब 5 से 7 किलोमीटर की दूरी तय करना होता था तो किसानों का काफी नुकसान होता था।जनता को सुविधा के लिए मैं और मेरे बड़े भाई सुरेंद्र यादवद्वारा यह विचार कर के आर बी किसान पेट्रोल पंप को खोला गया जिससे यहां से गुजरने वाले लोगो को सुविधा मिल सके यह पेट्रोल पंप खुलने से खास कर किसानों को भी सुविधा मिलेगी।पेट्रोल डीजल में जो भी मानक रहेगा इंडियन ऑयल का उसको पूरा नियम के साथ पालन किया जायेगा कभी भी किसी को कोई दिक्कत समझ में आए जांच करा सकता है ।
コメント