अब नए मॉडल में बजाज ने पल्सर!...N160 का अपग्रेड मॉडल किया लॉन्च।
⭕2024 में हिन्द बजाज ऑटो द्वारा निर्मित एन ,160, के अपग्रेड मॉडल को लांच किया गया।
सुभाष कुमार ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां आज दिन बुधवार को जमानिया मोड रौजा पर द हिन्द बजाज ऑटो कि ओर से निर्मित पल्सर के नए मॉडल एन, 160 के अपग्रेड मॉडल को जंगीपुर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव के द्वारा लॉन्च किया गया । आपको बता दें कि कई सुविधाओं से लैस पल्सर एन 160 पहले से ही लोगों की लोकप्रिय पसंद है।
इस बाइक को जिस तरह से बजाज ऑटो के द्वारा निर्मित किया गया है आप इसकी सुविधाओं को जानकर हैरान हो जाएंगे। बजाज ऑटो द्वारा निर्मित ,एन, 160 ,के अपग्रेड मॉडल को लांच किया गया 2024 अपग्रेड मॉडल में एकीकृत क्लस्टर में और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ नए डिजिटल। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। नए क्लस्टर में गियल पोजीशन इंडिकेटर तात्कालिक ईंधन की व्यवस्था की गई है। वहीं ईंधन खाली होने की दूरी की जानकारी मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट टर्न बाय टर्न नेविगेशन आदि फीचर्स है। आपको बता दें कि लांच के दौरान 10 अपग्रेडेड मॉडल की आंन स्पॉट बुकिंग भी हुई।,
वहीं बजाज ऑटो द्वारा निर्मित एन,160, अपग्रेड मॉडल पल्सर की लांन्चिंग के बाद बजाज शोरूम के जीएम रिशु ने बताया कि ग्राहकों के लिए आकर्षक फाइनेंस की सुविधा भी उपलब्ध है। लॉन्चिंग में प्रोपराइटर सोहेल अनवर,द हिन्द बजाज शोरूम के जीएम रिशु, जंगीपुर विधायक डॉ, वीरेंद्र यादव, समसुल इस्लाम,( सोनू), आमिर,अली, समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव, समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी, शाहनवाज हुसैन, दीपक सिंह ( बजाज ऑटो फाइनेंस सीएसएम), राजकुमार ,देवेश, नबील ,तूलिका, नीतू, शिवांगिनी, अशोक, सब डीलर, एवं समस्त ग्राहक बंधु मौजूद रहे।
Comments