- alpayuexpress
अब देश के युवा भी करेंगे किसानों की मदद जीतू यादव

अब देश के युवा भी करेंगे किसानों की मदद जीतू यादव
(फिरोजाबाद से अनिकेत सिंह की रिपोर्ट)
भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मान सिंह और प्रदेश अध्यक्ष कमलेश यादव द्वारा जीतू यादव को फिरोजाबाद से जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और इस अवसर पर जीतू यादव ने शपथ ली की वह भारतीय किसानों की मदद करेंगे और हर एक समस्या जो भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन मैं कोई पीड़ित लेकर आए तो उसे सुलझाने के लिए संघर्ष करेंगे