अब गाजीपुर की पहचान अपराध की नर्सरी के रूप में नहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से है गाजीपुर की पहचान-ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम
⭕मुहम्मदाबाद में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहाकि केंद्र सरकार की योजनाएं लागू करने में यूपी नम्बर वन है।ब्रजेश पाठक ने कहाकि यूपी में अब एक भी माफिया सक्रिय नही है।उन्होंने कहाकि योगी सरकार ने प्रदेश के हर अपराधी को जेल भेजा है।डिप्टी सीएम ने कहाकि आज गुंडो में भय है और जनता भयमुक्त है।उन्होंने कहाकि गाजीपुर की पहचान पहले अपराध की नर्सरी के रूप में थी।जबकि आज गाजीपुर की पहचान पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से है।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मुहम्मदाबाद में चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे।डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक नगर निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा को सम्बोधित किया।चुनावी सभा को सम्बोधित करने के बाद वो वाराणसी के लिए रवाना हो गए।
Comentários