अब ऐसे लाभार्थियों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर!...कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर लगी मोहर।
- alpayuexpress
- Nov 2, 2023
- 1 min read
अब ऐसे लाभार्थियों को मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर!...कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पर लगी मोहर।

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
लखनऊ:-सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट बैठक में रामपुर में मौलाना जौहर अली संस्थान को आवंटित जमीन वापस लेने के प्रस्ताव को पास किया गया है। लीज शर्तों का उल्लंघन करने पर जमीन वापस लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग को दी गई है। इस जमीन पर राजनीतिक दल का कार्यालय बनाया गया था। अब सरकार ने इस जमीन को वापस लेने के फैसले को मंजूरी प्रदान की है।
योगी कैबिनेट ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर देने के फैसले को मंजूरी दी है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि पीएम उज्ज्वला योजना के एक करोड़ 75 लाख लाभार्थियों को फ्री दीवाली के अवसर पर दिया जाएगा। इसके लिए आधार अपडेट कराना अनिवार्य है।
Comments