top of page
Search
  • alpayuexpress

अफवाहों को पूरी तरह से निराधार बताया कहा- मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं, कोई बीमारी नहीं-अमित शाह



(कृष्णा चौहान की रिपोर्ट)


मई रविवार 10-5-2020


अफवाहों को पूरी तरह से निराधार बताया कहा- मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूं, कोई बीमारी नहीं-अमित शाह


*नई दिल्ली:* अपने स्वास्थ्य के प्रति लगातार उड़ रही अफवाहों के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने खुद एक पत्र लिख अफवाहों को पूरी तरह से निराधार बताया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने यह अफवाह फैलाई है मेरे मन में उनके प्रति कोई दुर्भावना या द्वेष नहीं है.ध्यान रहे कि पिछले कुछ दिनों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बारे में लगातार सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोगों द्वारा यह बातें फैलाई जा रही थी कि अमित शाह अस्वस्थ चल रहे हैं. यहां तक कि अमित शाह के एक वीडियो को भी ट्वीट किया गया, जबकि उस वीडियो में अमित शाह एक बैठक में हिस्सा लेने आ रहे थे. इस वीडियो के माध्यम से भी अफवाह फैलाने की कोशिश की गई कि अमित शाह कुछ बीमार हैं. ऐसी तमाम अफवाहों के जवाब में केंद्रीय गृह मंत्री ने आज एक ट्वीट किया है. केंद्रीय गृह मंत्री ने अपने इस पत्र में कहा है कि पिछले कुछ दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाहें फैलाई हैं. यहां तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है. देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा है और देश के गृह मंत्री होने के नाते देर रात तक अपने कामों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इन सब बातों पर ध्यान नहीं दिया. जब यह मेरे संज्ञान में आया तो मैंने सोचा यह सभी लोग अपनी काल्पनिक सोच का आनंद लेते रहे इसलिए मैंने कोई स्पष्टता नहीं की.केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, ” लेकिन मेरी पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं और मेरे शुभचिंतकों ने पिछले 2 दिनों से इस बारे में काफी चिंता व्यक्त की. उनकी चिंता को मैं नजरअंदाज नहीं कर सकता इसलिए मैं आज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं पूर्ण रूप से स्वस्थ हूं और और मुझे कोई बीमारी नहीं है.” गृह मंत्री ने अपने इस पत्र में हिंदू मान्यताओं के बारे में बताते हुए कहा, ”हिंदू मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि इस तरह की अफवाहें स्वास्थ्य को और अधिक मजबूत करती हैं इसलिए मैं ऐसे सभी लोगों से आशा करता हूं कि वह यह व्यर्थ की बातें छोड़कर मुझे मेरा काम करने देंगे और स्वयं भी अपने काम करेंगे.” गृह मंत्री ने कहा, ” मेरे शुभचिंतकों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का मेरा हाल चाल पूछने और मेरी चिंता करने के लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं. गृह मंत्री ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने यह अफवाह फैलाई हैं उनके प्रति मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं, आपका भी धन्यवाद.”

1 view0 comments
bottom of page