- alpayuexpress
अफजाल अंसारी के तीन असलहा लाईसेंस को डीएम ने किया निरस्त
अफजाल अंसारी के तीन असलहा लाईसेंस को डीएम ने किया निरस्त

अमित उपाध्याय पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अफजाल अहमद अंसारी पुत्र स्व0 सुभानउल्लाह अंसारी निवासी ग्राम युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद का जिलाधिकारी आर्यखा अखौरी के आदेश पर मंगलवार को 3 असलहा लाईसेंस निरस्त कर दिया गया है। जिसमें लाईसेंस संख्या 1188/पी0 शस्त्र का प्रकार एन पी बी राईफल 375 बोर संख्या-402927 , 1241/पी0 एन पी बी पिस्टल 32 बोर संख्या 814711 एवं 1242/पी एन पी बी राईफल 22 बोर संख्या 1229591 को निरस्त किया गया है।