top of page
Search
alpayuexpress

अफजाल अंसारी के तीन असलहा लाईसेंस को डीएम ने किया निरस्त

अफजाल अंसारी के तीन असलहा लाईसेंस को डीएम ने किया निरस्त


अमित उपाध्याय पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अफजाल अहमद अंसारी पुत्र स्व0 सुभानउल्लाह अंसारी निवासी ग्राम युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद का जिलाधिकारी आर्यखा अखौरी के आदेश पर मंगलवार को 3 असलहा लाईसेंस निरस्त कर दिया गया है। जिसमें लाईसेंस संख्या 1188/पी0 शस्त्र का प्रकार एन पी बी राईफल 375 बोर संख्या-402927 , 1241/पी0 एन पी बी पिस्टल 32 बोर संख्या 814711 एवं 1242/पी एन पी बी राईफल 22 बोर संख्या 1229591 को निरस्त किया गया है।

1 view0 comments

Comments


bottom of page