सैदपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अपहरण के वांछित अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। सैदपुर कोतवाली पुलिस द्वारा अपहरण के अभियोग में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा चेकिंग अभियान, वांछित/वारन्टी अभियुक्त, अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में वुधवार की रात समय करीब ग्यारह बजे वांछित अभियुक्त सुजीत कुमार पुत्र प्यारेलाल उम्र करीब 23 वर्ष निवासी रौजाद्वार वार्ड नं. चार अब्दुल हमीद नगर कस्बा व थाना सैदपुर गाजीपुर को रौजाद्वार गेट कस्बा व थाना सैदपुर गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली पुलिस ने उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक पवन कुमार तथा मुख्य आरक्षी यशवन्त सिंह शामिल रहे।
Comments