- alpayuexpress
अपराधी को पकड़ने आई पुलिस टीम पर फायरिंग
अपराधी को पकड़ने आई पुलिस टीम पर फायरिंग
जून मंगलवार 9-6-2020
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
एसओजी व पुलिस ने की घेराबंदी, बदमाश व पुलिस के बीच हुई फायरिंग में एक पुलिसकर्मी के बायें हाथ में लगी गोली,और साथ ही बदमाश के पैर मे लगी गोली, मुठभेड मे स्वाट टीम के सिपाही धीरेंद्र कुमार और बदमाश हुआ घायल,
घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारियों समेत सर्किल के कई थानो की फोर्स मौके पर मौजूद
पुलिस ने घायल बदमाश व सिपाही का सीएचसी में कराया उपचार,
अमेठी मे बदमाश के ऊपर 4मुकदमे है दर्ज,
थाना मोहनगंज क्षेत्र के धर्मे मोड के पास का है मामला