- alpayuexpress
अपराधी की हुई संपत्ति कुर्क!...गिरोह बंद एवं समाज विरोधी कार्यों में था लिप्त अब पुलिस ने कुर्क क
खानपुर/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अपराधी की हुई संपत्ति कुर्क!...गिरोह बंद एवं समाज विरोधी कार्यों में था लिप्त अब पुलिस ने कुर्क की मारुति अल्टो 800 कार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस द्वारा धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत अभियुक्त की मारुति अल्टो 800 को कुर्क किया गया।
अभियुक्त मनीष शर्मा उर्फ अवनीश पुत्र कृपाशंकर शर्मा की मारुति अल्टो 800 की कीमत 156690 रुपये को कुर्क किया गया।
बताते चलें कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 10 सितम्बर 2022 को थानाध्यक्ष खानपुर विवेचक द्वारा प्रेषित आख्या व पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गई संतुष्टि दिनांक 18 सितम्बर 2022 को अभियुक्त मनीष शर्मा उर्फ अवनीश पुत्र कृपाशंकर शर्मा निवासी ग्राम बरहपुर थाना चंदवक जनपद जौनपुर जो गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने, अपने स्वयं तथा अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक तथा भौतिक व अन्य लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अकेले एवं सामूहिक रूप से आपराधिक कार्य तथा समाज विरोधी क्रियाकलापों में लिप्त है और उससे अर्जित बेनाम अचल संपत्ति के रूप में मारुति अल्टो 800 वाहन संख्या यू0पी 62 बी आर 7856 को कुर्क किया गया।