अपराधियों में खौफ का माहौल!...मच्छटी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक ओंमकार तिवारी के सख्त तेवर
अमित उपाध्याय पत्रकार
गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले का है जहां पर भांवरकोल मच्छटी चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक ओंमकार तिवारी के सख्त तेवर से अपराधियों में खौफ का माहौल बना हुआ है आपको बता दें गाजीपुर जनपद में अपनी तेज़ तर्रार छवि बनाने वाले चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी कई बड़े घटना का खुलासा कर चुके हैं उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति संदिग्ध पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हमारे क्षेत्र में मुझे शांति का माहौल पसंद है अपराध करने से अपराध से याद तो दूर रहे या फिर अपराधी क्षेत्र को छोड़ दें अन्यथा की स्थिति में किसी भी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा
Comentarios