top of page
Search
  • alpayuexpress

अपराधियों पर नकेल कसना हमारी रहेगी पहली प्राथमिकता- एसओ प्रशांत चौधरी

अपराधियों पर नकेल कसना हमारी रहेगी पहली प्राथमिकता- एसओ प्रशांत चौधरी


एसओ प्रशांत चौधरी के कंधों पर करंडा क्षेत्र की जिम्मेदारी


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


करंडा। एसपी ओमवीर सिंह ने एसओ संपूर्णानंद राय को न्यायालय सुरक्षा प्रभारी के लिए स्थानांतरण कर दिया।

वहीं करंडा थाना की कमान रेवतीपुर थाना के एसओ रहे प्रशांत चौधरी को दी है। रेवतीपुर से रिलीव होकर प्रशांत चौधरी ने मंगलवार की शाम करंडा थाना का कार्यभार संभाला।

बता दें कि प्रशांत चौधरी काफी तेज तर्रार एसओ माने जाते हैं।

रेवतीपुर थाना की कमान संभाल रहे थे तब अभी कुछ ही दिन पहले तेईस साल पुराना डबल मर्डर का खुलासा करते हुए पच्चीस हजार इनामिया को धर दबोचे थे। कानून व्यवस्था को कायम रखने में किसी तरह के समझौते न करने के लिए यह प्रसिद्ध हैं।

एसओ प्रशांत चौधरी ने बताया कि हमारी पहली प्राथमिकता अपराधियों पर नकेल कसना है।

1 view0 comments
bottom of page