top of page
Search
  • alpayuexpress

अपराधियों पर करो कार्रवाई नहीं तो होगा थाने का घेराव!...ट्यूबेल पर सोए हुए युवक को लाठी-डंडे राड से

शादियाबाद/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


अपराधियों पर करो कार्रवाई नहीं तो होगा थाने का घेराव!...ट्यूबेल पर सोए हुए युवक को लाठी-डंडे राड से मारपीट कर किया लहूलुहान


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


शादियाबाद/मनिहारी:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह अपने कार्यकर्ताओं के साथ थाना शादियाबाद पहुंचे जहां पर उन्होंने वहां के थाना प्रभारी को एक पत्र सौंपा इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष ने बताया कि पिछले 2 दिसंबर को रात्रि 2:00 बजे के आसपास प्रीतेश सिंह पुत्र वशिष्ठ सिंह ग्राम पोस्ट चौराहा थाना शादियाबाद को जोकि अपने ट्यूबेल पर सोए हुए थे रात्रि के समय सात आठ लोग दरवाजा तोड़कर लाठी-डंडे राड एवं पंच से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया और उसको मरण अवस्था में छोड़कर भाग गए जैसे ही परिवार वालों को पता चला वह अस्पताल ले आए तथा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मेडिकल के लिए भेज दिया घायल 3 दिसंबर से लेकर 5 दिसंबर तक उसका इलाज जिला अस्पताल चलता रहा उसके बाद जिला अस्पताल ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया सिटी स्कैन के लिए इस बीच कोई कार्रवाई ना होने पर 5 तारीख की रात में युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह को फोन के माध्यम से बताया गया जिस पर युवा जिला अध्यक्ष तुरंत वहां के थाना प्रभारी से बात की तथा सुबह 10:00 बजे थाने पहुंचकर घायल प्रीतेश सिंह का हाल-चाल लिया तथा थाना प्रभारी से मिलकर सख्त एतराज जताते हुए कहां की धारा 307 दर्ज कर उनके ऊपर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाए अन्यथा संगठन के कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में एकत्र होकर थाना घेराव करने का कार्य करेंगे जिसकी सारी की सारी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी जिस पर थाना प्रभारी ने अस्वस्थ करते हुए कहा कि जैसे ही मेडिकल आ जाता है तत्काल कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया जाएगा तब जाकर युवा जिला अध्यक्ष वहां से वापस लौटे इस मौके पर भवानी सिंह सुमित सिंह सत्यम सिंह अभय सिंह मिथिलेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे

3 views0 comments

Comments


bottom of page