top of page
Search
alpayuexpress

अपराधियों ने किया दुस्साहस!..अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली

अपराधियों ने किया दुस्साहस!..अज्ञात बदमाशों ने पत्रकार को मारी गोली

अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के बालू मंडी के पास जिले के इलेक्ट्रॉनिक चैनल के पत्रकार देवेंद्र खरे को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने हमला कर गोलियों से घायल कर दिया। सूचना मिलते ही तत्काल देवेंद्र को जिला अस्पताल ले गया जहां वह खतरे से बाहर हैं।इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।वही देवेंद्र कुमार खरे ने बताया कि खबरों को लेकर उन पर यह हमला किसी माफिया के इशारे पर हुआ है।फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि शाम 6:30 बजे देवेंद्र अपने कार्यालय के बाहर अपने मित्र के साथ बैठे थे तभी मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश आए और असलहे से फायरिंग शुरू कर दी ।देवेंद्र खरे ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई अपराधियों द्वारा चलाई गई गोलियां उनके मोबाइल को तोड़ते हुए हाथ में लगी जिससे वह घायल हो गए ।आसपास के लोगों ने बदमाशों को दौडाया तो वह मड़ियाहूं की तरफ से भाग गए। इस बारे में देवेंद्र कुमार खरे का कहना है कि इस घटना के पीछे खबरों को लेकर कुछ लोग नाराज थे। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।वही एसपी का कहना है की अपराधी जल्द पुलिस की पकड़ में होंगे।

1 view0 comments

Comments


bottom of page