अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में!...पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद एवं थानाध्यक्ष नोनहरा के मार्गदर्शन में दिनांक 30.05.2023 को उ0नि0 सुदामा प्रसाद व का0 आदर्श यादव द्वारा मु0अ0सं0 50/23 धारा 363/366/376/120बी/506 भा0द0वि0 व 5एल/6 पाक्सो एक्ट सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.सुनील कुमार पुत्र मुन्ना राम उम्र करीब 22 वर्ष निवासी ग्राम वारिखपुर थाना नोनहरा जनपद गीजपुर 2. धीरेन्द्र कुमार उर्फ सत्येन्द्र पुत्र धीरजू राम उम्र करीब 20 वर्ष ग्राम वारिखपुर थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर को मुखबीर खास की सूचना पर समय 07.30 बजे पारा चट्टी थाना क्षेत्र नोनहरा से गिरफ्तार किया गया । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपह्रता की बरामदगी पूर्व मे की जा चुकी है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो के विरुद्ध अग्रीम विधिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है। अन्य विधिक कार्यवाही थाना नोनहारा पुलिस द्वारा प्रचलित है।
Comments