top of page
Search
  • alpayuexpress

अपराधियों के विरुद्ध!..अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में न्यायालय के आदेश पर हुई विरुद्ध

अपराधियों के विरुद्ध!..अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन में न्यायालय के आदेश पर हुई विरुद्ध 82 की कार्यवाही


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन , क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 15.06.2023 को मु0अ0स0 19/23 धारा 489a/489b/489c/489d भादवी थाना कोतवाली गाजीपुर में वांछित अभियुक्त सुरेश रजक पुत्र जयप्रकाश रजक निवासी गेवाल विगहा थाना रामपुर गया विहार घटना के बाद फरार चल रहा है मां, न्यायालय सीजेएम गाजीपुर द्बारा अभियुक्त सुरेश रजक उपरोक्त के विरुद्ध nbw जारी किया गया था, उसके बाद अभियुक्त हाजिर अदालत नही हुआ। दिनांक 6/6/023को न्यायालय सीजेएम गाजीपुर द्बारा अभियुक्त सुरेश रजक उपरोक्त के विरुद्ध 82 crpc उद्घोषणा जारी किया गया है जिसे आज दिनांक 15/6/023को अभियुक्त के घर पर नियमानुसार तामिल कराया गया है।

4 views0 comments
bottom of page