- alpayuexpress
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में!..करीमुद्दीनपुर पुलिस ने चोरी के समान के साथ,चोर को किया ग
अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में!..करीमुद्दीनपुर पुलिस ने चोरी के समान के साथ,चोर को किया गिरफ्तार

किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 171/2023 धारा 380,457,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण की सफल गिरफ्तारी।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजीपुर के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के निकट पर्वेक्षण मे आज दिनांक 24.10.2023 को उ0नि0 बृजेश मिश्र मय हमराह देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन/व्यक्ति, रोकथाम जुर्म जरायम करते हुए दुबिहा मोड़ तिराहे पर मौजूद थे कि मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 171/2023 धारा 380,457,411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. अर्जुन राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर नि0ग्राम मसौनी थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष 2. विकास राजभर पुत्र रामविलास राजभर नि0ग्राम चमरारी थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष को गोड़उर पुल से मय 02 अदद बैटरी, एक अदद प्रिन्टर, एक अदद यूपीएस, एक अदद की-बोर्ड, एक अदद मानिटर, एक अदद इन्वर्टर के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। ➡️नाम पता अभियक्तः- 1. अर्जुन राजभर पुत्र श्री राजेन्द्र राजभर नि0ग्राम मसौनी थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष 2. विकास राजभर पुत्र रामविलास राजभर नि0ग्राम चमरारी थाना करी0पुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 19 वर्ष*➡️गिरफ्तारी स्थानः-* 1. गोड़उर पुल थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।*दिनांक व समयः1. दिनांक 24.10.2023 समय 09.10 बजे बरामदगी1. 02 अदद बैटरी, एक अदद प्रिन्टर, एक अदद यूपीएस, एक अदद की-बोर्ड, एक अदद मानिटर, एक अदद इन्वर्टर अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया । आपराधिक इतिहास1. मु0अ0सं0 171/2023 धारा 380,457,411 भादवि थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर ।