अपराधियों की तलाश में हुई दबिश!...माफिया मुख्तार अंसारी का करीबी जफर खां के तलाश मे पहुंची पुलिस
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से हैं जहां पर गाजीपुर के भट्ठी मुहल्ला निवासी जफर खां चंदा का मुख्तार अंसारी से काफी करीबी रिश्ता रहा है। उसके खिलाफ बाराबंकी में फर्जी एंबुलेंस केस में मामला दर्ज है। पुलिस ने गुरुवार को जफर खां और उसके बेटे की तलाश में दबिश दी। पूर्व विधायक माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी और गाजीपुर के भट्ठी मुहल्ला निवासी मुहम्मद जफर खां चंदा व उसके जिलाबदर पुत्र फरहान खां की तलाश में पुलिस ने उसके आवास पर दबिश दिया। सीओ हितेंद्र कृष्ण समेत मुहम्मदाबाद सर्किल की भारी पुलिस ने जफर खां चंदा के आवास पर छापेमारी कीजफर खां चंदा का मुख्तार अंसारी से काफी करीबी रिश्ता रहा है। उसके खिलाफ बाराबंकी में फर्जी एंबुलेंस केस में मामला दर्ज है। उस मामले में गिरफ्तारी के बाद काफी दिनों बाद जमानत पर घर आया। जफर के पुत्र फरहान खां के आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर उसे जिलाबदर किया गया है।इस कार्रवाई में सीओ हितेंद्र कृष्ण, प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, करीमुद्दीनपुर प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव, भांवरकोल प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्रनाथ राय, निरीक्षक रामबहादुर चौधरी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव त्रिपाठी समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि माफिया मुख्तार का सहयोगी जफर खां चंदा व उसके जिलाबदर पुत्र फरहान की तलाश में दबिश दी गई थी। दोनों आवास पर नहीं मिले।
Comments