अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए!..सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों के साथ भांवरकोल में समन्वय बैठक हुई
रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आगामी लोकसभा चुनाव -2024 के दृष्टिगत जनपद गाजीपुर के थाना भावरकोल पर अंतर्राज्यीय व अंतर्जनपदीय पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारीगण की समन्यवय बैठक की गयी।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की गतिविधियों मादक पदार्थ की तस्करी एवं अवैध हथियार के धारण/आवागमन/परिवहन पर रोक लगाने तथा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु जनपद गाजीपुर के सीमावर्ती जिलों व बिहार राज्य के सीमावर्ती जनपदों के अधिकारीगण के साथ थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर पर समन्वय बैठक आयोजित की गई|इस अवसरपरअपरजिलापदाधिकारीबक्सर,भभुआ(बिहार),अपरजिलाधिकारी(वि0रा0)जनपद बलिया,अपरजिलाधिकारी(वि0/रा0) जनपद चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बलिया,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक बक्सर/भभुआ (बिहार), उपजिलाधिकारी (सेवराई/मोहम्मदाबाद/जमानिया) जनपद गाजीपुर,क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, इन्सपेक्टर क्राइम थाना बलुआ जनपद चन्दौली, थानाध्यक्ष नरही जनपद बलिया व थानाध्यक्ष भावरकोल जनपद गाजीपुर आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments