top of page
Search

अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए!..सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों के साथ भांवरकोल में समन्वय बैठक हुई

alpayuexpress

अपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए!..सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों के साथ भांवरकोल में समन्वय बैठक हुई


रजत श्रीवास्तव मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर आगामी लोकसभा चुनाव -2024 के दृष्टिगत जनपद गाजीपुर के थाना भावरकोल पर अंतर्राज्यीय व अंतर्जनपदीय पुलिस विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारीगण की समन्यवय बैठक की गयी।आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों की गतिविधियों मादक पदार्थ की तस्करी एवं अवैध हथियार के धारण/आवागमन/परिवहन पर रोक लगाने तथा चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु जनपद गाजीपुर के सीमावर्ती जिलों व बिहार राज्य के सीमावर्ती जनपदों के अधिकारीगण के साथ थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर पर समन्वय बैठक आयोजित की गई|इस अवसरपरअपरजिलापदाधिकारीबक्सर,भभुआ(बिहार),अपरजिलाधिकारी(वि0रा0)जनपद बलिया,अपरजिलाधिकारी(वि0/रा0) जनपद चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद गाजीपुर,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद बलिया,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक बक्सर/भभुआ (बिहार), उपजिलाधिकारी (सेवराई/मोहम्मदाबाद/जमानिया) जनपद गाजीपुर,क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर, इन्सपेक्टर क्राइम थाना बलुआ जनपद चन्दौली, थानाध्यक्ष नरही जनपद बलिया व थानाध्यक्ष भावरकोल जनपद गाजीपुर आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।

5 views0 comments

Comments


bottom of page