top of page
Search
  • alpayuexpress

अपने पक्ष मे मतदान का अनुरोध!..भाजपा उम्मीदवार सरिता अग्रवाल ने पवहारी बाबा मे घर-घर किया जनसंपर्क

अपने पक्ष मे मतदान का अनुरोध!..भाजपा उम्मीदवार सरिता अग्रवाल ने पवहारी बाबा मे घर-घर किया जनसंपर्क


अमित उपाध्याय मंडल ब्यूरो चीफ


गाजीपुर। खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर नगर पालिका परिषद से भाजपा उम्मीदवार सरिता अग्रवाल ने आज वार्ड संख्या 1 पवहारी बाबा मे घर घर जनसंपर्क कर अपने पक्ष मे मतदान करने का अनुरोध किया।और कहा कि नगर पालिका गाजीपुर मे विकास के जो कार्य चल रहे है उसके लिए भाजपा को जिताना जरूरी है ।उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश मे भाजपा कि सरकार के साथ स्थानीय स्तर पर भाजपा कि जीत आपके आवश्यक्ता और अपेक्षा दोनो को पुर्ण करेगी।

इस अवसर पर सरिता अग्रवाल ने वार्ड प्रभारी शशिकान्त शर्मा संयोजक दीपक सिंह,गर्वजीत सिंह,प्रीति गुप्ता,पंकज विश्वकर्मा,रंजीत कुमार राम आदि स्थानीय लोगों के साथ पवहारी बाबा का दर्शन प्रणाम कर प्रचार अभियान के लिए प्रस्थान किया।

भाजपा ने आज सायंकाल नगर पालिका क्षेत्र मे भाजपा के अध्यक्ष एवं सभासद पद के उम्मिदवारों जीत के लिए रथयात्रा के माध्यम से रोड शो किया। भाजपा जिला कार्यालय से जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह और जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह के नेतृत्व मे रथयात्रा नगर क्षेत्र के भुतहियाटाड़,लंका, विशेश्वरगंज,मिश्रबाजार,प्रकाश टाकीज, टाउनहाल,नखास,रूईमंडी,उर्दूबाजार होकर लकड़ी टाल,तुलसियापुल,एम एच इंटर कॉलेज,रजदेपुर,गोइजीतर,झुन्नूलाल चौराहा,महुआबाग के रास्ते कचहरी,सिंचाई विभाग चौराहा, गोराबाजार,फाक्सगंज होते आदर्श बाजार पहुंच कर समाप्त हो गई।

रथयात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

रथयात्रा मे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय,कृष्णबिहारी राय,ओमप्रकाश राय,विनोद अग्रवाल, रासबिहारी राय,मनोज बिंद,शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्ता,किरन सिंह, जेपी चौरसिया, विशाल चौरसिया,अभिनव सिंह,गर्वजीत सिंह,अविनाश सिंह, प्रीति गुप्ता सहित आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

1 view0 comments
bottom of page