top of page
Search
  • alpayuexpress

अपने नेता को दी श्रद्धांजलि!....समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

बड़ागांव/सादात/गाजीपुर/उत्तर प्रदेश


अपने नेता को दी श्रद्धांजलि!....समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च


अजीत कुमार पांडेय पत्रकार


बड़ागांव/सादात:- खबर गाजीपुर जिले के सैदपुर तहसील अंतर्गत की है जहा पर बड़ागांव प्रधान पति शशवेन्द सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भद्रसेन कला से हसनपुर डगरा तक कैंडल मार्च निकाला एक ओर जहां पर धरतीपुत् मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार हुआ वही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और शुभचिंतक एवं मुलायम सिंह यादव से प्यार करने वाले उनके स्नेही मित्रगण ने कैंडल मार्च निकाल कर अपने नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और यह कैंडल मार्च भद्रसेन कला से हसनपुर डगरा तक जाकर संपन्न हुआ वही सादात थाना अंतर्गत बड़ागांव के प्रधान पति शशवेन्द सिंह यादव ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए बताया कि मुलायम सिंह यादव हम लोगो के गार्जियन स्वरूप थे हम लोग अपने दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है इस मौके पर सैकड़ों की तादाद में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बंधु और शुभचिंतक जिसमे अमरीश यादव समाजवादी नेता रविंद्र यादव मुखराम पीजी कॉलेज अश्वनी प्रधान शिव शंकर प्रधान बृजमोहन यादव अखिलेश प्रधान पवन यादव संदीप यादव राहुल यादव इत्यादि लोग गांव के सम्मानित लोग मौके पर मौजूद रहे और कैंडल मार्च में शामिल हुए

3 views0 comments
bottom of page