top of page
Search
  • alpayuexpress

अपनी मांगों को लेकर!...सर्व समाज विकास मंच एवं जनकल्याण विकलांग सेवा समिति द्वारा धरना प्रदर्शन।

अपनी मांगों को लेकर!...सर्व समाज विकास मंच एवं जनकल्याण विकलांग सेवा समिति द्वारा धरना प्रदर्शन।


आदित्य कुमार सीनियर क्राइम रिपोर्टर


,जखनिया। आज जखनिया उप जिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव के सामने आवास शौचालय पशु शेड एवं विधवा विकलांग सर्वो दलित जनों का अपनी मांगों को लेकर अनवरत धरना प्रदर्शन तहसील जखनिया प्रांगण में किया जाना था पर वही इनकी मांगों को देखते हुए उप जिलाधिकारी के उचित आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया एसडीएम जखनिया ने 10 तारीख तक सूची की जांच कर पात्र व्यक्तियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लाना लाभान्वित कराने का आश्वासन दिया वहीं एसडीएम मौके पर पहुंचकर धरना कर रहे लोगों से ज्ञापन प्राप्त किया। धरना में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई कमलेश राम हृदय नारायण सिंह चंकी पांडे विक्रम सिंह मित्तल गुप्ता भुल्लन विश्वकर्मा अजीत कुमार विजय बहादुर विश्वकर्मा राजेंद्र प्रसाद सहित तमाम महिलाएं मौजूद रही। वहीं धरने के मद्देनजर कोतवाली भुडकुडा़ के स्पेक्टर हीरामणि यादव अपने में हम राहियो सहित धरना स्थल पर मौजूद रहे।

1 view0 comments
bottom of page