- alpayuexpress
अनामिका शुक्ला फर्जीवाड़ा में हुआ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, जिसके नाम पर धोखेबाज समेत 9 अन्य ने हासिल

अनामिका शुक्ला फर्जीवाड़ा में हुआ अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, जिसके नाम पर धोखेबाज समेत 9 अन्य ने हासिल की 25 से अधिक नौकरियां उसके साथ हुआ ये, शासन पर उठ रहे सवाल
जून मंगलवार 9-6-2020
( किरण नाई ,वरिष्ठ पत्रकार -अल्पायु एक्सप्रेस-Alpayu Express)
लखनऊ। जिस नाम व जिसके शैक्षणिक दस्तावेजों से 25 जगहों पर एक साथ नौकरी करते हुए एक करोड़ रूपए का वेतन लेकर पूरे देश में हड़कंप मचाने वाले मामले में वास्तविक अनामिका शुक्ला को लेकर मंगलवार को नया और बड़ा खुलासा हुआ है। एक ही व्यक्ति द्वारा 25 जगहों पर व कुल 9 लोगों द्वारा नौकरी की सिर्फ नाम से आरोपी वास्तविक अनामिका शुक्ला असल में बेरोजगार है। मंगलवार को वास्तविक अनामिका शुक्ला अपने शैक्षणिक दस्तावेज लेकर बीएसए के सामने पहुंची। जिसके बाद बीएसए ने उसे कोतवाली भेजा। गोंडा के भुलईडीह निवासिनी वास्तविक अनामिका शुक्ला ने बताया कि वो आज तक खुद बेरोजगार है, वहीं उसके दस्तावेजों का अवैध प्रयोग करके 25 जिलों में एक ही व्यक्ति ने नौकरी हासिल कर ली। बताया कि उसने 2017 में 5 जिलों में नौकरी के लिए आवेदन किया था लेकिन काउंसिलिंग नहीं करा पाई थी। बताया कि उसके दस्तावेजों को स्कैन करके उसका गलत प्रयोग किया गया है। जिसके बाद नगर कोतवाली में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। बहरहाल इस नए खुलासे के बाद एक नई चर्चा शुरू हो गई है कि जिस अनामिका शुक्ला द्वारा एक साथ 25 नौकरियां करने के मामले की पूरे देश में चर्चा हो रही है, वही अनामिका शुक्ला वास्तव में अब भी बेरोजगार है और रोजगार की तलाश में है। लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि क्या लोगों को नौकरियां सिर्फ पहुंच व रसूख के दम पर मिलती हैं। अनामिका शुक्ला के मामले में तो कम से कम ऐसा ही हुआ है।