अन्तर्जनपदीय गो तस्कर!...तीन गोवंश और अवैध तमंचा,जिंदा कारतूस के साथ हुए गिरफ्तार
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर थाना बहरियाबाद पुलिस ने
अन्तर्जनपदीय गो तस्कर को तीन गोवंश और अवैध तमंचा,जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सैदपुर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिंनांक 31.03.2024 को थानाध्यक्ष बहरियाबाद भूपेन्द्र कुमार निषाद मय हमराहियान पुलिस बल के साथ मुखबिर खास की सूचना पर प्यारेपुर चट्टी से एक चार पहिया वाहन मैजिक सं0 TS15UE6898 मे वध के लिए बिहार ले जा रहे तीन राशि गोवंशो के साथ दो अन्तर्जनपदीय अभियुक्त 1 कृष्ण चन्द्र चन्द्रन पुत्र रामहर्ष चन्द्रन निवासी ग्राम लक्ष्मनगढ़ थाना बलुआ जनपद चन्दौली,राकेश पाण्डेय पुत्र रामविलास पाण्डेय निवासी ग्राम महुरा प्रकाशपुर थाना धीना जनपद चन्दौली को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से 03 राशि गोवंश मय एक अदद चार पहिया वाहन मैजिक सं0- TS 15UE 6898, 01 अदद तमंचा .315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ। गोवंशो तथा अवैध तमंचा की बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 30/2024 धारा 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधि0 व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ में निकल गई जानकारी के अनुसार अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि ग्रामीण इलाकों से आधे पौने दामों पर ठाठ गोवंशो को लेकर उसे बिहार ले जाकर वध कर गोमांस की बिक्री अच्छे दामों मे करके मुनाफा कमाते हैं,और मिले रूपयों को बराबर हिस्से मे बांट लेते हैं।अपने इस काम में रास्ते की सुरक्षा हेतु अवैध तमंचा भी रखते हैं।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद,कांस्टेबल आदर्श यादव,कांस्टेबल अवनीश पटेल,कांस्टेबल प्रशान्त पाण्डेय थाना बहरियाबाद जनपद गाज़ीपुर शामिल रहे।
Comments