गाजीपुर/उत्तर प्रदेश
अनोखा जन्मदिन!...खुशियां बांटने वृद्धाश्रम पहुंच गए प्रबंधक, वस्त्र व मिठाई पाकर वृद्धों के चेहरे पर आई मुस्कान
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। क्षेत्र के हंसराजपुर स्थित पीएमआईएस के प्रबंधक कृष्णदत्त द्विवेदी ने अपना जन्मदिन लंगरपुर छावनी लाइन स्थित वृद्धाश्रम के वृद्धजनों संग मनाया। वहां उन्होंने वृद्धजनों में वस्त्र व मिष्ठान्न वितरण किया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। पुत्रोचित व्यवहार को देखकर वृद्धाश्रम की महिलाओं और पुरुषों ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वृद्धजनों ने कहा कि जब अपने ही पराये जैसे व्यवहार कर उन्हें बेघर कर बेसहारा छोड़ रहे हैं, ऐसे में केडी द्विवेदी ने हम बेसहारा वृद्धजनों के लिए काम किया है। इस मौके पर धनंजय पांडे, रूद्रप्रताप सिंह, निशांत चौबे, संजय सिंह, अरुण सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राकेश सिंह, अंशु, रतीश मौर्य, राजेश यादव आदि रहे।
Comments