अनुसूचित जनजाति में शामिल होगा राजभर समाज!..योगी सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी प्रस्ताव
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। राजभर समाज को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए योगी सरकार केंद्र सरकार को भेजेगी प्रस्ताव। योगी सरकार ने राजभर बाहुल्य जनपदों का सर्वे कराकर रिपोर्ट के आधार पर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेज रही है। इस संदर्भ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि इस सदर्भ में हाईकोर्ट का स्पष्ट आदेश था। हम उस आदेश को लेकर सीएम योगी से मिले। योगी जी ने पूरे मामले को विस्तारपूर्वक सुना और कहा कि हम जनपदों का सर्वे करा रहे हैं आप लोग भी सभी आदेशों का कापी हमको शीघ्र ही दे दें जिससे कि रिेपार्ट और अदालत के फैसले के आधार पर हम केंद्र सरकार को राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए प्रस्ताव भेजेंगे। इसके लिए ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी और पीएम का आभार जताया है।
Comments