top of page
Search
alpayuexpress

अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग!...अखिल भारतवर्षीय गोंड़ महासभा ने जिला प्रशासन

अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग!...अखिल भारतवर्षीय गोंड़ महासभा ने जिला प्रशासन को सौंपा पत्रक


किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार


गाजीपुर। अखिल भारतवर्षीय गोंड़ महासभा ने आज जिला प्रशासन को पत्रक सौपते हुए अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग उठाई। इस दौरान महासभा के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र नाथ गोंड़ ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक आवेदन किए जाने के बावजूद लेखपाल द्वारा जाति प्रमाण पत्र के आवेदन को निरस्त कर दिया जा रहा है, जिसकी वजह से गोंड़ समाज के जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं और इस समाज के लोगों को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान सिपाही राम ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक आवेदन करने पर लेखपाल द्वारा निरस्त किया जाना गलत है। उन्होंने जिलाधिकारी से ऐसे लेखपालों पर कार्यवाही की मांग की है और शीघ्र से शीघ्र इस जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने की मांग की है। जिला मुख्यालय स्थित राइफल क्लब में जिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए अखिल भारतवर्षीय गोंड़ महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बताया कि गोंड जाति अनुसूचित जनजाति के अंतर्गत आती है, जिसके जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने के लिए शासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है। जिसके आधार पर हम लोग ऑनलाइन आवेदन भी करते हैं, लेकिन अधिकारी कर्मचारी द्वारा उन आवेदनों को निरस्त कर दिया जा रहा है। जिसकी वजह से इस समाज के लोग जाति प्रमाण पत्र से वंचित हो रहे हैं और उन्हें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर महासभा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

1 view0 comments

コメント


bottom of page