अनुपस्थित मतगणना कर्मियों पर होगी विभागीय कार्यवाही!...मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम दो पालियों में हुआ संपन्न हुआ
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाजीपुर। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को टेरी भवन स्थित पी0जी0 कॉलेज में दो पालियों में संपन्न हुआ। जिसमें 720 मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं अतिरिक्त मतगणना सहायको को मास्टर ट्रेनरो द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य एवं मुख्य राजस्व अधिकारी भी उपस्थिति रहें, जिन्होने मतगणना की बारीकियों को विस्तार पूर्वक बताते हुए मतगणना पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कराने का निर्देश दिया, साथ ही प्रशिक्षण के दौरान मतगणना कार्मिकों को किसी प्रकार की समस्या एवं प्रश्न होने पर पहले ही उसका समाधान कर लेने की बात कही। मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण मंगलवार को दो पालियों में संपन्न हुआ। प्रथम पाली पूर्वान्ह 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक 7 कक्षो में संपन्न हुआ। जिसमें 720 मतगणना कार्मिकों में से दोनों पालियो से 02-02 कार्मिक कुल 4 मतगणना कर्मी अनुपस्थित रहे। जिन्हें विभागीय कार्यवाही का निर्देश दिया।
תגובות