अनियंत्रित तेज रफ्तार मोटर साइकिल!...पेड़ से टकरा कर युवक की हुई दर्दनाक मौत,दूसरा युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल
किरण नाई वरिष्ठ पत्रकार
गाज़ीपुर:- खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर तेज रफ्तार मोटर साइकिल पेड़ से टकराई एक की मौत दूसरा घायल। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भागमलपुर दुदवा निवासी सोनू राजभर पुत्र रम्हाचल राजभर 18 वर्ष और कवलदीप राजभर पुत्र रमौतार राजभर यह दोनो यूवक मंगलवार की देर शाम जयरामपुर की तरफ से अपने घर को मोटर साइकिल से आ रहे थे मोटर साइकिल की गति काफी तेज़ होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमे दोनो यूवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही बिरनो थानाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव मय हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनो घायलों को 108 नम्बर एंबुलेंस से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनो ले जाया गया जहां पर डाक्टर ने प्राथमिक इलाज कर घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस द्वारा घायलों के परिजनों को भी सूचित किया गया। इस घटना मे गम्भीर रूप से घायल सोनू राजभर को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया दूसरे की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक दो भाई थे मृतक छोटा था इस घटना से पूरे गांव में शोक व्याप्त है।
Comments