अनियंत्रित कार की टक्कर से गर्भवती महिला की हुई मौत!...एक की हालत गंभीर
अंकीत दुबे पत्रकार
गाज़ीपुर:- ख़बर गाज़ीपुर ज़िले से है जहां रविवार की देर रात्रि में मरदह थाना क्षेत्र के डोड़सर गांव में पूर्वाचल एक्सप्रेसवे के अंडर पास के तरफ से तीव्र गति से आ रही आर्टिका कार चालक ने अनियंत्रित होकर गांव में शौच के लिए सड़क की पटरी से होकर जा रही गांव निवासी नेहा राजभर उम्र 22 वर्ष पत्नी रामविलास राजभर, अपनी ननद अंशु राजभर उम्र 17 वर्ष के साथ शौच करने जा रही थी तभी सामने से अनियंत्रित होकर आ रही अर्टिगा कार ने जोरदार टक्कर मार दी और खाई में पलट गई। घटना के बाद चीख पुकार की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलो को उपचार हेतु मऊ स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां रेफर मरीज गम्भीर रूप से घायल नेहा की वाराणसी में उपचार के दौरान मौत हो गयी। नेहा दो माह की गर्भवती भी थी।अर्टिका कार की टक्कर के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कार चालक एवं कार सवार एक अन्य युवक को जमकर पीटा और पुलिस को सूचना दिया सड़क दुर्घटना एवं चालक सहित कार सवार दोनों युवकों को बाध कर पीटने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी , मरदह समेत कई थानों की फोर्स डोड़सर गांव पहुँच कर ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए दोनों युवकों को मुक्त कराया। इस दौरान सैकड़ो की तादात में पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे। देर रात्रि में डोड़सर गांव निवासी शिवशंकर राजभर ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक अरविंद चौहान निवासी भिड़वल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
Comentarios